बहुआयामी समाचार/मोहम्मद अशफाक

गोला खीरी।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद के कस्बा कुकरा में एक सेवा एवं सामाजिक समरसता से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक शेर अली खान रहे। स्थापना दिवस को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाते हुए क्षेत्र के गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।

इस अवसर पर शेर अली खान ने स्वयं असहाय और बुजुर्गों को कंबल ओढ़ाकर उन्हें कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाई। उन्होंने कहा कि संगठन का मूल मंत्र “राष्ट्र प्रथम” और मानवता की सेवा है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना ही सच्ची सेवा और सबसे बड़ा धर्म है।

अपने संबोधन में उन्होंने समाज में आपसी भाईचारे, शिक्षा के प्रसार और राष्ट्रवाद के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कस्बावासियों ने संगठन की इस मानवीय पहल की सराहना की और शेर अली खान के प्रयासों की प्रशंसा की।

इस मौके पर जिला संयोजक सगीर अहमद खान, हाजी अब्दुल हबीब खान, मौलवी मोहम्मद कासिम अंसारी, शमीम खान, रोहतास खान, छोटे खान, चमन खान, राशिद अल्वी, छुननन खान सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में असहाय बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *