बहुआयामी समाचार/मोहम्मदअशफाक
गोला खीरी।
क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक और उत्साहजनक खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जनपद के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) माननीय अनूप गुप्ता के सहयोग से ग्राम पड़रिया तुला में सार्वजनिक खेल मैदान की मांग अब सफलता की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पड़रिया तुला में लंबे समय से सार्वजनिक खेल मैदान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में आज इस महत्वपूर्ण विषय को सदन में उठाया गया। सदन में चर्चा के उपरांत माननीय सभापति द्वारा इस प्रस्ताव को सरकार के समक्ष आवश्यक कार्यवाही हेतु संदर्भित कर दिया गया है।
खेल मैदान की स्वीकृति से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं और बच्चों को खेलकूद की बेहतर सुविधा मिलेगी, जिससे शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए माननीय अनूप गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही खेल मैदान निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।

