MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या
सुबह घने कोहरे के चलते बृहस्पतिवार को
रूदौली–भेलसर–टिकैतनगर संपर्क मार्ग पर पसिनपुरवा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही थाना पटरंगा पुलिस और पीआरबी 0923 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित रहा।

