बहु आयामी समाचार एमडी न्यूज़ वॉइस ब्यूरो चीफ लखनऊ मंडल मोहम्मद आमिर 25 दिसंबर
लखीमपुर खीरी:25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मुरली के पश्चात विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सेवा, सहयोग और मानवीय मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीलम दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि सैंटा क्लॉज की अवधारणा केवल उपहार देने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका वास्तविक उद्देश्य गरीब, असहाय और ज़रूरतमंदों की सहायता करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य के अनुसार सेवा कार्य करना चाहिए।कार्यक्रम में बीके सरिता ने कहा कि मानव मूल्य ईश्वरीय मूल्यों की प्रतिछवि हैं। इन मूल्यों को आत्मसात कर प्रेम और सहयोग की भावना से आगे बढ़ते हुए एक सशक्त भारत का निर्माण संभव है।कार्यक्रम में बीके गुड़िया, बीके दिव्या, बीके मंजू, बीके सुधा, बीके सूर्यप्रकाश, बीके अंजलि, बीके राम लखन सहित एडवोकेट मनीष तिवारी व अन्य बीके भाई-बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण शांति, सौहार्द और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा।



