रिपोर्ट रमाकांत
बरसाना :
यात्रा के दौरान आक्रोशित हिंदू जनमानस द्वारा दीपू के बलिदान से क्रांति की ज्वाला भड़केगी, बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाओ कट्टरपंथियों को मार भगवाओं, मोहम्मद युनुस होश में आयो होश में आयो, बांग्लादेश सरकार मुर्दा बाद मुर्दा बाद, इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए चतुर्भुजी मंदिर से प्रारंभ होकर मैंन मार्केट होते हुए मेरा प्यारा बरसाना गेट पर पुतला दहन कर संपन्न हुआ।

मीडिया को संबोधिक करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी रणवीर सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को टारगेट करके दुर्गम हत्या की जा रही है।

बाबा फरसा महाराज जी ने युनुस खान को चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू समाज हर प्रकार से हिंदुओं की रक्षा करने के लिए तैयार है। आवश्यक्ता हुई तो बांग्लादेश का पुनः विभाजन किया जाएगा।

प्रदर्शन में उमाकांत (विहिप मथुरा विभाग संगठन मंत्री)
जिला सह मंत्री गोपाल राजपूत
जिला पंचायत सदस्य संजय प्रधान जी, रामू ,लाड़ली,नवल,सूरज, करण,राम,तरुण, लाल सिंह,नेत्रपाल,मुकेश,तेजपाल, विष्णु,सोनू,सुंदर,विष्णु,धर्मेंद्र, लक्ष्मण रजत,महेश,रविन्द्र
सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे
अखवार के लिए खबर बनाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *