मितौली खीरी। लखीमपुर के मितौली कस्बे में पौराणिक मेला महोत्सव का शुभारंभ पूर्व सांसद जुगुल किशोर के नेतृत्व में हुआ। यह आयोजन भूमि पूजन और शिव बारात के साथ शुरू हुआ,जिसका उद्देश्य हर साल कस्बे में धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना हैं।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर, मेला आयोजक मास्टर दिनेश कुमार, ग्राम प्रधान मितौली नीरज कश्यप, प्रदीप शुक्ला, डॉ आदेश भार्गव,रामकिशोर कटियार, अमित कैथवार, योगेंद्र मिश्रा पप्पू, इरफान बंजारा, अशोक राज, शब्बीर गायक, पप्पू पेंटर, सत्यराम, सूरज मिश्रा विक्रम, सुनील सहित कई अन्य सम्मानित नागरिक और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
MD NEWS बहुआयामी समाचार पत्र।
संवाददाता योगेश कुमार गौतम
ब्लॉक मितौली ज़िला लखीमपुर खीरी।
8756799044


