जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी के विकास खंड दरियाबाद स्थित ग्राम सभा गोपाल पुरवा में महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी बाराबंकी के जिला सचिव धीरज यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और केक काटा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धीरज यादव ने कहा कि महाराजा बिजली पासी 12वीं सदी के एक शक्तिशाली राजा थे। उन्होंने अवध प्रांत लखनऊ के बिजनौड़गढ़ में शासन किया था। उन्हें सामाजिक समानता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है।
यादव ने बताया कि महाराजा बिजली पासी ने विदेशी शासक अकबर और तत्कालीन अन्य शासकों का बहादुरी से सामना किया। लगभग 1194 ईस्वी में गांजर युद्ध में वे वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनका इतिहास दलितों के गौरवशाली अतीत को दर्शाता है और उन्हें अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले योद्धा के रूप में याद किया जाता है।
इस अवसर पर आदेश कुमार रावत, पवन रावत, रितेश पासी, उमाचंद्र पासी, अरविंद पासी, राजकुमार पासी, मोनू, बहादुर रावत, आनंद, मुजीब, नारायण यादव और गुजी यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


