MD न्यूज़ बहुआयामी समाचार/मोहम्मद अशफाक

लखीमपुर खीरी,पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कूर्मि क्षत्रिय समाज कल्याण समिति पटेल संस्थान की वार्षिक साधारण सभा के आयोजन में गहमा गहमी के माहौल में नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर राजीव पटेल, मंत्री अंकुर वर्मा व कोषाध्यक्ष सतीश वर्मा को मनोनीत किया गया है। सभा की अध्यक्षता संरक्षक रामविलास वर्मा ने एवं संचालन महेश चंद्र वर्मा एडवोकेट किया। नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष का मनोनयन चुनाव अधिकारी संरक्षक व सभासद नानक चंद्र वर्मा की देखरेख में किया गया। नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष, मंत्री,कोषाध्यक्ष को स्वजातीय बंधुओ ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। पूर्व एसीएमओ रविन्द्र नाथ वर्मा,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सत्यराम वर्मा लल्लन, अशोक कनौजिया,सुभाष वर्मा, वर्मा, अमरीश वर्मा के अलावा,सभासद हरिओम वर्मा, पूर्व संस्थान अध्यक्ष संजील वर्मा, मूलचंद वर्मा,शिवनन्दन वर्मा,आनन्द वर्मा,आशिकर वर्मा,भेखराम वर्मा, अजय वर्मा,डॉक्टर रामशरन वर्मा, सुरेश कनौजिया एडवोकेट,पूर्व अध्यक्ष गन्ना समिति सुरेश चंद वर्मा,पंकज वर्मा एडवोकेट,अरविंद वर्मा,सन्तराम आदि सैकड़ों स्वजातीय लोग मौजूद रहे।
