MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या

अयोध्या, 25दिसंबर
भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी/पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित निबंध, भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताओं के जनपद स्तरीय विजेताओं को आज सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह प्राचार्य, ग्राम्य विकास संस्थान डाभासेमर, अयोध्या के सभागार में सम्पन्न हुआ।
इससे पूर्व तहसील स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के मध्य 24 दिसंबर 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अयोध्या में जनपद स्तरीय निबंध, भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिताओं में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों तथा उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी, अयोध्या ने की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री वी.के. सिंह, प्राचार्य राजकीय डिग्री कॉलेज अयोध्या डॉ. पवन कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
