MD न्यूज़ बहुआयामी/मोहम्मद अशफाक

लखीमपुर खीरी।
अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ट्रस्ट भारत की महिला जिलाध्यक्ष लखीमपुर खीरी श्रीमती एच. डी. सिंह अर्कवंशी के नेतृत्व में अर्कवंशी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी गोला के माध्यम से लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिनों संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोक महत्व के एक विषय पर चर्चा के समय उत्तर प्रदेश के मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत द्वारा संडीला के संस्थापक एवं अर्कवंशी समाज के कुल गौरव महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के इतिहास से कथित रूप से छेड़छाड़ करते हुए आपत्तिजनक और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया। साथ ही उन्हें दूसरी जाति का बताकर अर्कवंशी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई, जिसे समाज ने घोर निंदनीय और अपमानजनक बताया।
अर्कवंशी समाज ने मांग की कि सांसद द्वारा दिए गए इस प्रकार के अशोभनीय, अमर्यादित बयान तथा समाज के इतिहास से छेड़छाड़ संबंधी टिप्पणी को संसद की कार्यवाही से हटाया जाए। इसके साथ ही श्रीमती एच. डी. सिंह अर्कवंशी ने लोकसभा अध्यक्ष को सुझाव दिया कि सदन में भविष्य में इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयानों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस नियम बनाए जाएं, जिससे समाज में जातीय तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो और आपसी प्रेम, सौहार्द व सद्भाव बना रहे। उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीय हैं और राष्ट्र सर्वोपरि है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सविता सिंह अर्कवंशी, भावना अर्कवंशी, आरती अर्कवंशी, एडवोकेट आनंद सिंह अर्कवंशी, दीपक सिंह रघुनायक अर्कवंशी, बबलू सिंह अर्कवंशी, रिंकू अर्कवंशी, सुभाष कुमार अर्कवंशी, संजय अर्कवंशी, एडवोकेट सर्वन सिंह अर्कवंशी, रमाशंकर अर्कवंशी, एडवोकेट मनोज सिंह, सत्यदेव कुमार सिंह अर्कवंशी, विपिन अर्कवंशी, शिवपाल सिंह, निर्मल सिंह अर्कवंशी, दिनेश सिंह, दीपक सिंह अर्कवंशी, भानू सिंह अर्कवंशी सहित बड़ी संख्या में अर्कवंशी समाज के लोग उपस्थित रहे।
