सहसवान में मारपीट फायरिंग के फरार नवजातों की संपत्ति कुर्की शाहजहांपुर क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई परिजनों ने किया हल्का विरोध

रिपोर्टर अवनी महेश्वरी सहसवान

जनपद बदायूं के सहसवान में 8 महीने पहले हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में फरार चल रहे चार नामजद आरोपियों की संपत्ति कुर्की की गई शाहजहांपुर क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की। इस दौरान आरोपियों के परिजनों ने हल्का विरोध किया

जिसे स्थानीय पुलिस के सहयोग से नियंत्रित कर लिया गया शाहजहांपुर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजेश कुमार अपनी टीम के साथ सहसवान कोतवाली पहुंचे उन्होंने सहसवान पुलिस टीम के साथ मोहल्ला रुस्तम टोला हरना तकिया में आरोपियों के घरों से फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक सामान बिस्तर और बर्तन सहित अन्य चल संपत्ति जप्त की। जप्त किए गए सामान को वाहनों में लादकर कोतवाली ले जाया गया। जिन आरोपियों की संपत्ति कुर्की की गई है

उनमें सोहिल पुत्र कासिम, कैफ पुत्र इसरार, यासिर पुत्र शफे अली और फाजिल पुत्र इसरार शामिल है कार्रवाई के दौरान आरोपियों के परिजनों ने पुलिस का विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की संख्ती के चलते वे खुलकर विरोध नहीं कर सके। एसएचओ सहसवान धनंजय सिंह ने बताया कि नामजदों की चल संपत्ति कुर्क कर ली गई है और कोर्ट को पूरी स्थिति से अवगत कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि आरोपियों ने अब भी आत्म संपूर्ण नहीं किया, तो कोर्ट की अनुमति लेकर उनकी अचल संपत्ति भी कुर्क की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *