शामली पुलिस–प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर फिरोज खान की 30 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त
MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख – रोहित जैन
दभेड़ी वाले, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)
शामली।
जनपद शामली पुलिस एवं जिला प्रशासन ने संगठित अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। गैंगस्टर अपराधी, गैंग लीडर व हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान पुत्र अजीम खान, निवासी मौहल्ला पठानान, कस्बा एवं थाना झिंझाना, जनपद शामली की लगभग 30 करोड़ रुपये की अवैध अचल संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार जांच में यह संपत्ति अपराध से अर्जित पाई गई, जिसके बाद विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए प्रशासन द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही और पूरी कार्यवाही नियमानुसार संपन्न कराई गई।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में गैंगस्टर एवं माफिया तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
इस बड़ी कार्रवाई से जहां अपराध जगत में हड़कंप मचा है, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस एवं प्रशासन की इस सख्त पहल की सराहना करते हुए कानून-व्यवस्था पर विश्वास जताया है।

