वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के टिसौरा में सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई है घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया चोलापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के रहने वाले सुभाष राजभर का बड़ा पुत्र दीपक उम्र 26 वर्ष दानगंज में अपने नाना कल्पू राजभर के यहां रहकर दानगंज में मजदूरी का काम करता था दीपक अपने जीजा सतीश राजभर निवासी घोडदौड़ चन्दवक जौनपुर के साथ बाइक से दानगंज से जगदीशपुर अपने घर वापस शाम को जा रहा था बाइक सतीश राजभर चल रहा था टिसौरा के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
MD News से रिपोर्टर रविशंकर वाराणसी

