वाराणसी से संवादाता सलीम

उद्देश्य – सुगम व सुरक्षित यातायात, व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव तथा पुलिस-व्यापारी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करना।पुलिस–व्यापारी समन्वय की नई पहल: यातायात, सुरक्षा और साइबर फ्रॉड पर पुलिस आयुक्त ने किया सीधा संवाद

शहर में सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था के साथ-साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और साइबर अपराधों से बचाव को लेकर मोहित अग्रवाल, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ने व्यापारी बंधुओं के साथ एक महत्वपूर्ण एवं संवादात्मक गोष्ठी आयोजित की। बैठक का उद्देश्य पुलिस–व्यापारी समन्वय को मजबूत करना और जमीनी स्तर पर समस्याओं का व्यावहारिक समाधान निकालना रहा।

ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी का गठन

गोष्ठी में जिला स्तर पर 11 व्यापारियों को शामिल करते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए। यह कमेटी यातायात से जुड़ी समस्याओं पर सुझाव देगी और प्रत्येक माह बैठक कर सुधारात्मक उपायों पर चर्चा करेगी। इसके अलावा, जाम-प्रभावित थानाक्षेत्रों में 5-5 व्यापारियों की स्थानीय कमेटियां बनाई जाएंगी, जो जाम के कारणों की पहचान कर समाधान सुझाएंगी।

साइबर अपराधों पर सतर्कता

पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों को डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग कॉल, फर्जी ऑनलाइन ऑर्डर, जॉब ऑफर, निवेश व लॉटरी फ्रॉड जैसी घटनाओं के प्रति सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि डिजिटल लेनदेन केवल सुरक्षित व प्रमाणित प्लेटफॉर्म से ही करें, किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और साइबर ठगी की स्थिति में 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

सीसीटीवी, पार्किंग और सत्यापन पर जोर

  • सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने और उन्हें सक्रिय रखने के निर्देश।
  • सड़क पर अवैध पार्किंग न करने और ग्राहकों को भी निर्धारित पार्किंग स्थलों के उपयोग के लिए प्रेरित करने की अपील।
  • कर्मचारियों की नियुक्ति से पूर्व पृष्ठभूमि जांच और पहचान सत्यापन कराने की सलाह।
  • स्वर्ण व आभूषण व्यापारियों को संदिग्ध व्यक्तियों से खरीद से बचने और दस्तावेजों की जांच के निर्देश।

व्यापारियों के सुझावों पर भरोसा

गोष्ठी में व्यापारियों द्वारा प्रस्तुत सुझावों और ज्ञापनों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस का उद्देश्य जनसहयोग से व्यवस्थित, सुरक्षित और भरोसेमंद शहर बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *