MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या
विधानसभा रुदौली क्षेत्र के अमराईगांव स्थित अटल आवासीय विद्यालय में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीर बालकों के अदम्य साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति को याद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीर बालक आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
विधायक यादव ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ये प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय जैसी संस्थाएं सामाजिक न्याय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सशक्त माध्यम बन रही हैं। इससे गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों को बेहतर भविष्य के अवसर मिल रहे हैं।
विधायक ने आगे कहा कि आज सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ खेल और अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों के समर्पण, अनुशासन और अथक परिश्रम को
दिया।
