मुजफ्फरनगर, रामराज।रामराज थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर नीला निवासी लगभग 30 वर्षीय युवक शोभित पुत्र रिशिपाल गुरुवार की देर रात को अपने घर से बिना कुछ बताएं चला गया था शुक्रवार की सुबह जब शोभित की भतीजी वंशिका पढ़ने के लिए कॉलेज जा रही थी। तो रामराज जाते समय नयागांव के निकट एक खेत में उसे शोभित का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही परिजन तथा अन्य ग्रामीण मौके की ओर दौड़े तथा देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। शोभित का शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही परिजनों तथा गांव में सनसनी मच गई। इसी दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना पाकर मौके पर रामराज थाना प्रभारी रवेंद्र यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शोभित के शव पर दो से तीन जगह करंट लगने के निशान थे। पुलिस ने शव को आनन फानन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इसके बाद मौके पर पहुंचे शोभित के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया तथा बाद में रामराज थाने पर पहुंचकर पुलिस पर बिना उनकी सहमति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया तथा शव को वापस रामराज थाने पर बुलाने की मांग करने लगे। बाद में पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बाद परिजन शांत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *