मसौली बाराबंकी। गुरुवार को ग्राम पंचायत बहादुरपुर मे पूर्व सपा विधायक राम गोपाल रावत के आवास पर बहुजन नायक और दलित गौरव के प्रतीक महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई गई। इस दौरान उनके उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
पूर्व सपा विधायक राम गोपाल रावत ने कहा कि महाराजा बिजली पासी 12वीं सदी के एक महान और स्वाभिमानी राजा थे। उन्होंने पासी समुदाय के साथ-साथ समूचे दलित समाज के लिए गौरव का इतिहास रचा उन्होंने कहा कि महाराजा बिजली पासी का त्याग और बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके बताए पथ पार चलना ही युवाओं का उद्देश्य होना चाहिए। पूर्व सपा विधायक रामगोपाल रावत ने कहा कि आजादी की लड़ाई में पासी समाज का महान योगदान है। महाराजा बिजली पासी सहित सुहेलदेव पासी, माहे पासी, दहिया पासी सहित हजारो पासी समाज के योद्धाओं की तलवारों का जौहर पूरे देश में दिखाई देता था। इसी प्रकार उदा देवी ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे, जिससे पासी समाज के पूर्वजों का गौरवशाली इतिहास रहा है।
इस मौक़े पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार रावत,
राम विलास रावत, केशन रावत पूर्व प्रधान,मनोज रावत,पूर्व प्रधान उमाकांत यादव,अवधराम यादव पूर्व बी.डी.सी,सहित सम्मानित ग्रामवासी गण उपस्थित रहे।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *