MD News बहुआयामी समाचार चैनल

जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख – रोहित जैन

बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जिला कारागार मुजफ्फरनगर का औचक निरीक्षण कर जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पुरुष एवं महिला बैरकों, रसोईघर सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा बंदियों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

डीएम एवं एसएसपी ने जेल में निरुद्ध पुरुष व महिला बंदियों से सीधे संवाद कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव, मुलाकाती रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था को परखते हुए अधिकारियों ने जेल में स्थापित जैमर प्रणाली एवं सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की। इसके अलावा कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता, ओपीडी व्यवस्था और उपचार संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बंदी मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कारागार अधीक्षक को शासन की मंशा के अनुरूप बंदियों को सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने, शातिर बंदियों पर कड़ी निगरानी रखने, जेल परिसर में किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगाने तथा स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। वहीं एसएसपी ने जेल में तैनात पुलिस बल को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी, क्षेत्राधिकारी नई मंडी राजू कुमार साव, प्रभारी निरीक्षक नई मंडी बृजेश कुमार शर्मा, महिला थाना प्रभारी श्रीमती संगीता डांगर सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *