शीतलहर के बीच प्रशासन की मानवीय पहल, टीकापुर गांव में जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
MD News बहुआयामी समाचार चैनल
फतेहपुर रिपोर्टिंग इंचार्ज – रवि रावत
जनपद – बाराबंकी
बाराबंकी।
जनपद बाराबंकी के फतेहपुर तहसील क्षेत्र में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। इसी क्रम में बुधवार को टीकापुर गांव में जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा एवं उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने संयुक्त रूप से गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलकती दिखाई दी।
इस अवसर पर विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि कड़ाके की ठंड में गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता करना समाज और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवश्यकता पड़ने पर इस प्रकार के राहत कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।
वहीं उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत ठंड से बचाव के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति शीतलहर से प्रभावित न हो। प्रशासन द्वारा कंबल वितरण, अलाव की व्यवस्था एवं रैन बसेरों की नियमित निगरानी की जा रही है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह भी उपस्थित रहीं। गांव एवं आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की इस मानवीय पहल की खुले दिल से सराहना की।
कंबल वितरण से क्षेत्र के गरीब परिवारों को ठंड से राहत मिली और प्रशासन की सक्रियता का सकारात्मक संदेश आमजन तक पहुंचा। इस दौरान सरोज कुमार वर्मा, रंजीत लोधी, अनिल सोनी, दिलीप कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

