लखनऊ में मुख्यमंत्री ने की माघ मेला–2026 की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख – रोहित जैन, दभेड़ी वाले, बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर
लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे ‘माघ मेला–2026’ की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मेला आयोजन से जुड़े सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने माघ मेला के स्वच्छ, सुरक्षित, सुविधायुक्त एवं सुव्यवस्थित आयोजन पर विशेष जोर देते हुए यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति तथा कानून-व्यवस्था से जुड़े सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माघ मेला केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि प्रदेश की प्रशासनिक क्षमता, सेवा भाव और सुशासन का भी प्रतीक है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, आधुनिक तकनीक का अधिकतम उपयोग करने तथा स्वच्छता, सुरक्षा और आपात सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक डायवर्जन, स्वास्थ्य शिविर, एंबुलेंस सेवाएं, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि माघ मेला–2026 का आयोजन प्रदेश सरकार की सुनियोजित तैयारी और प्रशासनिक दक्षता का उत्कृष्ट उदाहरण बनेगा तथा देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुखद अनुभव प्राप्त होगा।

