सिद्धार्थनगर, 26 दिसम्बर 2025।
वीर बाल दिवस के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भारतमण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद सिद्धार्थनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। कार्यक्रम में मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही, जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जी.एन., मुख्य विकास अधिकारी श्री बलराम सिंह, मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा श्री कन्हैया पासवान, मा0 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर श्री गोविन्द माधव सहित अधिकारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लाइव कार्यक्रम के दौरान मा0 प्रधानमंत्री जी ने मा0 राष्ट्रपति महोदया द्वारा वीरता, कला, संस्कृति, विज्ञान, नवाचार एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न राज्यों के 20 छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के अवसर पर बच्चों से संवाद किया। मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज पूरा देश वीर बाल दिवस मना रहा है तथा वीर साहिबजादों के अदम्य साहस और बलिदान को स्मरण कर रहा है, जो देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मा0 सांसद डुमरियागंज एवं मा0 विधायक कपिलवस्तु सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मा0 सांसद श्री जगदम्बिका पाल ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह जी के साहिबजादों ने धर्म परिवर्तन के दबाव को अस्वीकार कर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया और देश के गौरव के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्हीं के शौर्य और बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में जनपद के बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय धनगढ़िया के कुल 60 छात्र-छात्राओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शैलेष कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री महिपाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री साहब यादव सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न गुरुद्वारों में भी वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *