कस्बा बदोसराय में दो दिवसीय कुश्ती का हुआ आयोजन
एम डी न्यूज़ से
तहसील स संवाददाताओं
राम कैलाश तहसील सिरौली गौसपुर बाराबंकी
आपको बता दे खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बदोसराय में दो दिवसीय कुश्ती का आयोजन हुआ जिसमें लंकी पहलवान पटियाला पंजाब के और लाठी बाबा पहलवान अयोध्या के बीच मुकाबला हुआ जिसमें लाठी बाबा अयोध्या के लंकी पहलवान सेजीत हासिल की लाठी बाबा पहलवान को डॉक्टर साहब ने 5100 का पुरस्कार दिया और हारने वाले पहलवान लंकी पटियाला पंजाब को ₹2100 का पुरस्कार दिया
रिपोर्टर राम कैलाश

