श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का पूरा परिवार माता गुजर कौर जी एवं चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी,बाबा जुझार सिंह जी,बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी की शहादत के अंतर्गत शहीदी सप्ताह में
एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की
सफर-ए- शहादत के अंतर्गत गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में कार्यक्रम मनाये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत छोटे साहिबजादौ बाबा जोरावर सिंह जी,बाबा फतेह सिंह जी के शहिदी दिवस दिनांक 26 दिसंबर 2025 को मनाए जाने के संबंध में रात्रि 8:00 बजे से कवि दरबार सजेगा, जिसमें 12 साल तक के बच्चों द्वारा शहीदों एवं गुरबाणी पर कविताएं पढ़ी जाएगी। इससे पूर्व सुबह 5:00 से श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ एवं श्री नितनेम साहिब जी के पाठ हुए हजूरी रागी जत्था द्वारा शब्द कीर्तन किए गए । रात्रि कार्यक्रम के अंतर्गत भी शपथ कीर्तन हुए। उसके उपरांत रात्रि 8.00 बजे से 10:00 बजे तक कवि दरबार सजा। शहीदी के अंतर्गत प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक रेलवे स्टेशन पर चाय आदि की फ्री सेवा सिंह सेवक जत्था द्वारा की जा रही है तथा अधिक सर्दी पढ़ने के कारण प्रतिदिन रेलवे स्टेशन, मंदिर के पास एवं माल गोदाम चौराहा पर अलाव भी जलाए जा रहे हैं ।कवि दरबार की समाप्ति उपरांत अरदास एवं गुरु के अटूट लंगर बांटे जाएंगे। कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह खुराना, गुरचरण सिंह आहूजा, त्रिलोचन सिंह, हरपाल सिंह, महेंद्र सिंह होरा , धनवंत सिंह , प्रेम अरोड़ा, पपिंदर सिंह, तरन दीप सिंह ग्रोवर, राज सिंह, अमरजीत सिंह,रवींद्र सिंह, हरजीत सिंह, जसमीत सिंह, संतोख सिंह खालसा एवं कविता पढ़ने हेतु काफी बच्चे भी मौजूद रहे।

