मुंगराबादशाहपुर


दूसरे की जिंदगी बचाने वाले डिप्टी सीएमओ की जमीन पर जबरन कब्जा रहे हैं दबंग
डॉ करुणेश कुमार दबंग से हुए परेशान
दबंग का इतना मनोबल सत्ता के नशे में चूर है
शासन प्रसासन की निस्तारण की टीम आती है तो उनको भी सोशल मीडिया से दबंग करते है बदनाम
दबंग का कहना है
एसडीएम तहसीलदार थाना प्रभारी इन अधिकारिओ से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है
ऐसा हम नहीं दबंग राघव तिवारी
रवि तिवारी केशव तिवारी कह रहे है जो सत्ता के नशे में चूर है
डॉ करुणेश मिश्रा की पुश्तैनी खेत को जबरदस्ती दबंगई के बल पर ट्रैक्टर से जुताई करके कब्जा करने की कर रहे हैं कोशिश जबकि डॉ का कहना है 1981 से हमारे पिताजी खेत को खेती करते चले आ रहे हैं
जब हम ड्यूटी पर जाते हैं तब हमारे पिताजी को आए दिन परेशान करते रहते हैं दबंग
