रिपोर्टर आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
मितौली खीरी, 28 दिसम्बर 2025। लखीमपुर खीरी जनपद के मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्ता गांव में दिनांक 28 दिसम्बर 2025 दिन रविवार को प्रातः एक अधेड़ व्यक्ति का शव घर के बाहर नीम के पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान 50 वर्षीय अखिलेश पुत्र गार्गीदीन निवासी कस्ता के रूप में हुई है। अखिलेश की मां शिवप्यारी ने पुलिस को सूचना दी और बताया कि अखिलेश ने अपने गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगाई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अखिलेश ने पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास किया था। जानकारी के अनुसार, अखिलेश की पत्नी का निधन पहले ही हो चुका था। उनकी एक बेटी सोनी है, जिसकी शादी हो चुकी है। मृतक के भतीजों, जिनमें अजय कुमार, अभय कुमार, जगजीवन और दीपू शामिल हैं, जिन्होने पुलिस को लिखित में दिया कि वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। सूचना मिलने पर मितौली थाना प्रभारी निरीक्षक महेश पाठक और कस्ता चौकी प्रभारी जय कृष्ण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पेड से नीचे उतरवाया, पंचायतनामा भरा और शव परिजनों को सौंप दिया।

