मकर संक्रांति पर मित्र मंडली ने किया भव्य भंडारे का आयोजन।

वाराणसी। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में मित्र मंडली द्वारा आयोजित भंडारा सेवा भाव, आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनकर उभरा। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं और राहगीरों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया, जिससे पर्व की आत्मीयता और उल्लास और भी बढ़ गया। प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक चले इस भंडारे में हजारों लोगों ने सहभागिता की। स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ दूर-दराज से आए पर्यटकों ने भी आयोजन की सराहना करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। पूरे क्षेत्र में भक्ति, सेवा और उत्सव का माहौल बना रहा।
इस अवसर पर मित्र मंडली के सदस्यों ने अनुशासित एवं सुव्यवस्थित रूप से प्रसाद वितरण कर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संजीव तुलस्यान, अतुल अग्रवाल, नसीर अंसारी, संदीप तुलस्यान, जितेंद्र रुपानी, दीपक खत्री, रविंद्र अग्रवाल सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी सौहार्द को मजबूत करते हैं तथा भविष्य में भी इसी भावना के साथ सेवा कार्य जारी रहेंगे।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed