रामनगर में व्यवस्थित होगा वेंडिंग जोन, रिक्त स्थानों पर होगी पार्किंग की सुविधा।

जाम से राहत दिलाने का प्रयास।

नगर आयुक्त ने व्यापारियों संग की बैठक, पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित करने में जुटा निगम।

डोमरी एसटीपी व सुजाबाद के विकास कार्यों का लिया जायजा, समय सीमा में काम पूरा करने की दी हिदायत।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत सड़कों की जांची गुणवत्ता, जोन कार्यालय का होगा कायाकल्प।

​वाराणसी : शहर को जाम राहत दिलाने के लिए नगर निगग पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित करने में जुटा हुआ है । इस क्रम में रामनगर क्षेत्र में घनी आबादी और बाजार में लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए निगम ने वहां व्यवस्थित वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया है। साथ ही इसके साथ ही क्षेत्र में रिक्त स्थानों पर पार्किंग और सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण का खाका तैयार किया जा रहा है। रामनगर जोन कार्यालय में गुरुवार को व्यापारियों के संग हुई बैठक के दौरान बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थित दुकानों से होने वाली जाम की समस्या खुलकर सामने आई । व्यापारियों ने पूर्व में प्रस्तावित दो स्थलों पर तत्काल व्यवस्थित वेंडिंग जोन बनाने का अनुरोध किया । इसके साथ ही घनी आबादी को देखते हुए रिक्त स्थानों पर पार्किंग और सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण का अनुरोध किया। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन सभी प्रस्तावों पर त्वरित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।इसके पश्चात उन्होंने रामनगर जोन कार्यालय का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होंने जोन कार्यालय के ग्रीन एरिया के चारों ओर पाथवे निर्माण व वाटर टैंक के पास ट्यूबवेल स्थल को पक्का कराते हुए वहां टीन शेड लगाने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने रामनगर जोन व सुजाबाद क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर वार्डों में साफ-सफाई की व्यवस्था तथा विकास कार्यों की हकीकत भी जानी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डोमरी में जल निगम द्वारा निर्माणाधीन एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत चल रहे मार्ग निर्माण कार्यों का भी उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान पार्षदगण, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, रामनगर जोन के जोनल अधिकारी पवन गुप्ता, जलकल विभाग के महाप्रबंधक अनूप सिंह, अधिशासी अभियंता (सिविल) विकास कुरील सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed