
व्यवहार है तो व्यापार है’ वोकेशनल सेक्टर का महाकुम्भ आई.बी.एफ
नगर की प्रतिष्ठित सामाजिक धार्मिक एवं व्यवसायिक संगठन।
जय श्री कृष्णा फाउंडेशन का पहला वोकेशनल सेक्टर का आई.बी.एफ.
सेमिनार 18 जनवरी को है। जिसमें जनपद एवं नगर के लगभग 300 एंटरप्रेन्योर पार्टिसिपेट करेंगे। जहाँ उनके व्यवसाय, सेक्टर में प्रगति एवं उसके विस्तार के संदर्भ में नयी तकनीक एवं कार्य छेत्र पर चर्चा होंगी।
सत्र 2026 में अलग-अलग 12 बैच की प्रत्येक माह एक बिजनेस सेमिनार करने का निर्णय लिया गया है आई बी एफ, सी ई ओ कृष्ण मोहन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, डॉ शालिनी राणा एवं रिचा दुबे के नेतृत्व में आईबीएफ हेड व एम्बेसडर के निर्देशन मे सब होना है
नए सत्र की प्रथम एव JSK IBF लॉन्चिंग 18 जनवरी को सुबह 9:30 बजे धरोहर रिसोर्ट, बाबतपुर में होनी है इस अवसर पर आप सभी आमंत्रित है आज के आयोजन की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक संजीव अग्रवाल ने स्वागत अरविंद जैन एवं धन्यवाद अभिषेक भट्टाचार्य ने किया। बृजेश दास लोड, वीरेंद्र कुमार, प्रदीप उपाध्याय, गौरव राठी, डॉ आशीष गुप्ता, प्रदीप मल्होत्रा, आकांक्षा मिश्रा, दिव्या अग्रवाल, पूजा गुप्ता, नितेश सिंह, सीमा श्रीवास्तव, रमेश सेठ, मुन्ना चौरसिया, युक्ति गुप्ता, रूबी शाह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
