ब्रेकिंग MD न्यूज़ -आगरा,, टेढ़ी बगिया,,रक्षा बंधन को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़, सड़कों पर घंटों जाम ही जाम,*जाम की सूचना मिलते ही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे (थाना ट्रांस यमुना),, प्रभारी रोहित कुमार ने खुलवाया जाम*घंटों से खड़े बाहनों और राहगीरों को जाम से दिलाईं निजातजन समस्याओं के निस्तारण के लिए जाने जाते हैं *थाना अध्यक्ष रोहित कुमार*आगरा थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया बाजार में रक्षा बंधन की खरीदारी और आने जाने वालों की भीड़ उमड़ आई, जिससे टेढ़ी बगिया बाजार और हाथरस अलीगढ़ हाइवे रोड़ पर जाम लग गयावहीं जाम की सूचना मिलते ही मैं फोर्स के साथ पहुंचे *थाना प्रभारी रोहित कुमार* जाम खुलवा कर यातायात करवाया सुचारू पूरा मामला थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया का है रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार

