जिला ब्यूरो चीफ इमरान क़ाज़ी
कालपी(जालौन)।रेल यात्रियों को सरलता से टिकट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन कालपी में स्थापित कराई गई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की उपयोगिता नहीं हो रही है। जिससे टिकट के लिए यात्रियों को स्टेशन खिड़की में लाइन लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
मालूम हो की रेल यात्रियों को स्टेशन में तत्परता से टिकट उपलब्ध कराने के लिए रेलवे विभाग की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत टिकट विंडो के नजदीक ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन को स्थापित कराया गया था। एक साल पहले स्थापित उक्त आधुनिक मशीन ठप पड़ी हुई है। मशीन ठप होने से मजबूरन यात्रियों को स्टेशन की खिड़की में लाइन में खड़े होकर टिकट लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे कई यात्रियों की तो ट्रेन भी छूट जाती है। स्टेशन अधिकारियों ने बताया कि ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के उपकरण तथा तार, केबिल को बंदर खराब कर देते हैं। जिससे मशीन का संचालन ठप हो जाता है। यात्रियों के हितों को दृष्टिगत रखकर यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का संचालन जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा।

फोटो – रेलवे स्टेशन में स्थापित मसीन