जनपद लखनऊ में दिनांक-15.06.2025 को उत्तर प्रदेश पुलिस में नवचयनित 60,244 आरक्षियों के नियुक्ति पत्र वितरण का भव्य अयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी तथा उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उपस्थित रहे।इस भव्य आयोजन में जनपद बाराबंकी में नियुक्त निरीक्षक ना0पु0 श्रीमती गीता द्विवेदी तथा उ0नि0 स0पु0 श्री राम यतन द्वारा नवचयनित आरक्षियों के इस बृहद आयोजन में सम्मिलित होने हेतु परिवहन, आवास एवं आवागमन जैसी जटिल व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता एवं दक्षता से संचालन कर अपनी जिम्मेदारी निभाई गई, जिससे सम्पूर्ण कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उक्त आयोजन में उत्कृष्ट योगदान, अनुशासन और कार्यकुशलता हेतु तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ श्री एस0बी0 शिरडकर द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर उनकी सराहना की गई।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *