वाराणसी रमई पट्टी मे मुगल शहीद बाबा विराट दंगल का भव्य आयोजन हुआ।वाराणसी से संवादाता सहायक ब्यूरो सलीम जावेद वाराणसी।दिनांक 14/08/2025 रमई पट्टी मे मुगल शहीद बाबा विराट दंगल का आयोजन हुआ। दंगल के अध्यक्ष नन्दलाल पहलवान द्वारा अपने सभी कमेटी संग पहले अपने अखाड़ा मैदान मे गुरु की पूजा कर आए गणमान्य व्यक्तिगण को संमानित किया। जिस मे कार्यक्रम का संचालन मास्टर सेवक राम यादव ने किया और आए हुए गणमान्य व्यक्तिगणों को माल्या अर्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया कॉलोनी कररहे थे रमई पट्टी ग्राम प्रधान रामविलास यादव,रामानंद यादव,मगरु यादव,नन्दलाल पहलवान सभी गणमान्य व्यक्तियों को माला पहनाकर सर पर साफा बांधकर सम्मानित किया। उसके बाद कुश्ति का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिस के निर्णायक अध्धा पहलवान अपने एक और सहयोगी के साथ कुश्ति कराई। दूरदराज से आए पहलवानो ने अपने प्रति दव्दित के साथ खूब जोर अजमाइश की। अखाड़े मे पहले बच्चे पहलवान की कुश्ति हुई उसके बाद नामी ग्रामी पहलवान की कुश्ति प्रारंभ हुई तो देखने वालों की भारी संख्या मे भीड़ जुट गई सब ने दंगल का खूब आनंद लिया। अतिथियों मे सपा व कांग्रेस के विधायक और राजनेता अधिकारी मौजूद थे



