जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना के गाँव शफीपुर के लोगों ने एडवोकेट अहसान का किया मौजिज व्यक्तियो ने जोरों सोरों व फूल माला से किया स्वागत

गांव के लोगों ने कहा 15 वर्ष से बुढ़ाना शफीपुर पट्टी में रहे रहे प्रधान ने कभी गांव में आकर गांव के लोगों से हाल चाल नहीं पूछा कभी समय से गांव में आर्थिक सेवा नहीं दीएडवोकेट अहसान ने कहा बिजनी पानी वह किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या हो कोई अधिकारी आप का कार्य नहीं कर रहा है तो आप मुझे किसी भी समय बात कर सकते हैं।
MD News बहुआयामी सामाचार चैनलजिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर