जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी। ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान विवाहिता की तहरीर पर थाना मसौली मे पति सहित चार महिलाओ पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।
थाना क्षेत्र के ग्राम शहादतगंज के मोहल्ला पचासा निवासी पीड़िता तरन्नुम बानो पुत्री मो0 सगीर ने मसौली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 25 अक्टूबर 2021 को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दतौली निवासी राशिद के साथ हुई थी शादी मे हैसियत के मुताबिक दान दहेज देने के बाद भी पति राशिद सास नसीबन नंद शाहीन, प्रवीन व नसरीन बुलेट मोटरसाइकिल एव 50 हजार की नगदी को लेकर आये दिन परेशान करते रहते थे। बीते बुधवार की सुबह पति राशिद, सास, नंद शाहीन, परवीन नसरीन ने विवाहिता को मारपीट कर कस्बा सहादतगंज के बाहर छोड़कर चला गया पीड़िता की तहरीर पर मसौली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया की पीड़िता की शिकायत पर पति सहित 4 महिलाओ के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।
