लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित जेसीआई जनसमपर्क सप्ताह के तीसरे दिन एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 60 से अधिक प्रतिभागियों ने विविध आयु वर्ग के तीन समूहों में सहभागिता की। सबसे पहले आडीशन चक्र हुआ जिसमें सहभागिता करके 32 प्रतिभागियों को फाइनल चक्र हेतु चयनित किया गया। निर्णायक मंडल में चन्दन अर्जुन मिश्रा, डॉ०रुचि रानी गुप्ता व श्रीमती जसविंदर कौर ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान की।


उक्त प्रतियोगिता विश्वास सेठ व दिलीप बरनवाल के निर्देशन, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल सेठ व कुलदीप गुप्ता के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुयी। संस्था अध्यक्ष शुभम टण्डन, सचिव राहुल अग्रवाल, चेयरपर्सन जसप्रीत छाबड़ा, सप्ताह संयोजक सचिन अग्रवाल व सप्ताह प्रभारी पूर्वाध्यक्ष अमित मिश्रा की देखरेख में चल रहे जेसीआई जनसम्पर्क सप्ताह का यह कार्यक्रम देर रात तक चला।

कार्यक्रम का दिलचस्प संचालन मीडिया प्रभारी पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया। काफी कांटे का मुकाबला इस प्रतिभागियों में भी देखा गया। निर्णयोंपरान्त जूनियर वर्ग में अल्तमश खान विजेता और जितेश उपविजेता चयनित हुये। ईशान यादव तृतीय स्थान पर रहे और अर्श अहमद व यूनियन पुरी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। सीनियर वर्ग में विजेता व उपविजेता क्रमशः वैष्णवी अवस्थी व समीर आब्दिन चयनित हुयीं और इस वर्ग में तृतीय स्थान पर वैष्णवी तिवारी रहीं और नैतिक मौर्य व अनमोल मौर्य को सांत्वना पुरस्कार पर सन्तोष करना पड़ा। प्रतियोगिता के विशेष वर्ग जो कि किसी भी आयु के प्रतिभागियों हेतु था इसमें फैज़ विजेता और हिमांशु गुप्ता उपविजेता हुये।

शिवांश तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि दलजीत सिंह व अमित भल्ला सांत्वना पुरस्कार के हकदार बने। देर रात तक चली इस प्रतियोगिता में सैकड़ों की तादाद में नगरवासियों, प्रतिभागियों व संस्था सदस्यों ने अपनी उपस्थिति बनाये रखी। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता के प्रायोजक ब्रेड बास्केट के स्वामी विक्रम सचदेवा,

आडीशन चक्र के निर्णायक श्याम जी शेखर, श्रीमती गायत्री सिंह व श्रीमती निशि सिंह, संस्था के मण्डल उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, मण्डल निदेशक कनिष्क बरनवाल, पूर्वाध्यक्ष राममोहन गुप्ता, सौरभ वर्मा, अमर सिंह, तुषार गर्ग, दिनेश कुमार गुप्त, राजेश पटेल,अतिन गर्ग, रामजी पुरी, अंकित मित्तल, राहुल माथुर, कुशाग्र अग्रवाल, अर्चित महेन्द्र, स्पर्श अग्रवाल, मनीष बरनवाल, अनिल अग्रवाल, सुमित शर्मा, सौरभ गुप्ता, अंकुर डोगरा, लायन्स क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अजय महेन्द्र, कामिनी सेठ, कंवलजीत चावला, मंजू बरनवाल, पूजा सचदेवा, मीता गर्ग, लेखनी सेठ, नीरजा गुप्ता, सोनी गुप्ता, आरती सिंह, पूजा पुरी, शिप्रा श्रीवास्तव, मुक्ति अग्रवाल, पारुल पटेल, कविता अग्रवाल, मोनिका डोगरा, पारुल गर्ग, शालिनी महेन्द्र, शोभना गुप्ता, शिल्पी बरनवाल आदि कार्यक्रम के अन्त तक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed