एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के तथा थाना प्रभारी पुरकाजी के कुशल नेतृत्व में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए। थानाक्षेत्र पुरकाजी के ग्राम दादूपुर में एक व्यक्ति मोनू पुत्र सतीश की 03 लोगो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। थाना पुरकाजी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वंय घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस व थाना स्तर पर दो पुलिस टीमों का गठन किया गया था थानाध्यक्ष पुरकाजी पुलिस टीम के साथ हत्याभियुक्तो की तलाश के लिए शेरपुर तिराहे के पास पहुंचे इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी। कि मोनू की गोली मारने वाले अभियुक्त कही भागने की फिराक में ग्राम मारकपुर की तरफ आने वाले है जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते है। सूचना पर विश्वास करते हुए। थाना पुरकाजी पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान खेडकी से हुसैनपुर-मारकपुर मार्ग पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग करने लगे। कुछ देर बाद मारकपुर की तरफ से 01 मोटर साईकिल आते हुए दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर रूकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल चालक के पीछे बैठे दो व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किये गये जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची तथा बदमाश मोटर साईकिल को तेज गति से हुसैनपुर की तरफ लेकर भागने लगे। तेज गति होने के कारण बदमाशों की मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसलकर ईख के खेत में गिर गयी तथा बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर ईद के खेत में भाग गए। और पुलिस टीम पर लगातार फायरिंग करते रहे पुलिस टीम ने भी फाईरिग रैंज में घुसकर जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। तथा उनके कब्जे से एक राइफल 315, बोर एक मस्कट 12 बोर एक तमंचा 12 बोर वह तीन जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस वह एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर गया पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपने नाम बलजिंदर पुत्र मुख्तियार सिंह सुखविंदर पुत्र मुख्तियार सिंह वह करतार सिंह पुत्र भोपाल तीनों बदमाश एक ही गांव के हैं। थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
