एम डी न्यूज़ रिपोर्टर रमन शाह की खास रिपोर्ट
महराजगंज सुनबीम स्कूल में 18 अगस्त 2025 को आदित्य वर्मा पुत्र शिवजी वर्मा निवासी : वार्ड no. 25 मोहमदाबाद गाज़ीपुर की दो युवक द्वारा हत्या करदी गयी थी जिसमे अभयुक्त साहिल रावत कक्षा 9बी और आनंद पाण्डेय कक्षा 9बी शामिल थे गाज़ीपुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है और पुलिस द्वारा हत्याकांड की जांच चल रही है वही आदित्य वर्मा के पिता श्री शिवजी वर्मा का कहना है की इसमें सुनबीम स्कूल की एक सोची समझी शाजिस है वह इस हत्याकांड में स्कूल का भी हाथ है! शिवजी वर्मा का कहना है इस हत्याकांड में बहुत सारे लोग शामिल है! लेकिन शिवजी वर्मा के वकील एडवोकेट भानु प्रताप सेठ द्वारा अभी कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
