जिला क्राइम प्रभारी विशाल गुप्ता
बाराबंकी। मसौली पुलिस ने शुक्रवार को कस्बा बड़ागांव, बांसा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
पंचायत भवन बड़ागांव स्थित सीएससी सभागार मे उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उपनिरीक्षक शिवकुमार ने कहा कि रात्रि में संदिग्ध ड्रोन उड़ने या अजनबी व्यक्ति मिलने पर तुरंत पुलिस व डायल 112 को सूचना दें उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और किसी भी अजनबी को चोर समझकर मारपीट न करें। क्योकि इन दिनों अफवाहों ने लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने त्वरित तैयार है। उपनिरीक्षक शिवकुमार ने कहा कि आप सभी लोग पुरी तरह सुरक्षित है किसी बातो पर ध्यान न दे यदि ऐसी कोई समस्या आती है डायल 112 या मसौली पुलिस को सूचना दे।
इस मौक़े पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, बांसा रामसिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, डा0 मायाराम यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता, कृपा शंकर सोनी, अंगद गौतम, नसीरुद्दीन, हरिराम गौतम, संजय गौतम, देशराज यादव, फकीर मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे।


