लेकिन पुलिस ने डंडे के जोर पर सूद खोरी को लेकर सर्राफा व्यापारियों पर जो शिकंजा कस रही है उसको लेकर खासा गुस्सा है। सर्राफा एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें गौरव उर्फ कल्लू अग्रवाल को अध्यक्ष समेत पांच सदस्यों का गठन किया गया जिनकी देखरेख में आंदोलन लडा जाएगा। सर्राफा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सर्राफा एसोसिएशन शाखा नगीना की एक महत्वपूर्ण बैठक राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में व् नवीन मित्तल के संचालन में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से सर्राफा एसोसिएशन का अध्यक्ष गौरव अग्रवाल उर्फ कल्लू भाई चुना गया, राजेश वर्मा व सागर मित्तल उपाध्यक्ष, नवीन मित्तल कोष अध्यक्ष, राकेश अग्रवाल को सचिव चुने गए हैं।बैठक को नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव अग्रवाल उर्फ कल्लू ने कहा कि शासन ने साहूकारा निरस्त किया है लेकिन पुलिस डंडे के जोर पर सूद खोरी पर रोक लगा रही है। उन्होंने कहा कि सर्राफा व्यापारी सोने चांदी के जेवर गिरवी रखने या ब्याज पर रुपया देने कभी किसी के घर नहीं जाता जरूरतमंद खुद ही सर्राफा व्यापारी के पास अपने सोने चांदी के आभूषण गिरवी रखकर अपनी परेशानी का समाधान करते है। उन्होंने कहा कि गत दोनों थाना प्रांगण में सर्राफा व्यापारियों की बैठक लेकर पुलिस क्षेत्र अधिकारी डॉ अंजनी चतुर्वेदी ने शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि अब सर्राफा व्यापारी किसी भी व्यक्ति का सोने चांदी के आभूषण गिरवी नहीं रख सकेंगे क्योंकि सभी बैंकों में गोल्ड लोन और कारोबार के लिए लोन सुविधा पैसा दे सकेंगे यदि यह शिकार पुलिस को मिली तो सीधा रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया बिल्कुल गलत है। यदि किसी व्यक्ति के घर अचानक कोई बीमार तकलीफ हो और उसके पास पैसा नहीं है तो उन परिस्थितियों में बैंक ब्रांच उसकी मजबूरी का समाधान करने के लिए बैंक खोल लोन दे सकेगा या शादी विवाह हो और उसको रात के समय उसे पैसों की जरूरत पड़ जाए तो वह क्या करेगा। उन्होंने कहा कि शासन को यह आदेश वापस ले लेना चाहिए क्योंकि यह आमजन की परेशानियों से जुड़ा हुआ एक अहम मुद्दा है। हालांकि इस शासनादेश से सर्राफा व्यापारियों का कोई नुकसान नहीं है क्योंकि जब सर्राफा व्यापारी सोना चांदी गिरने नहीं रखेंगे तो वह गति दरों पर अपना सामान भेज कर अपना काम चलाएगा जिससे व्यापारियों का लाभ होगा लेकिन सर्राफा व्यापारिक किसी की मजबूरी का फायदा नहीं उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल इलाहाबाद जाएगा और वहां के सर्राफा व्यापारियों से विचार व्यक्त के बाद अगली कार्रवाई करेगा। बैठक को राजेश कुमार, विकास कुमार, नवीन मित्तल, राजकुमार, लवी मित्तल, पवन मित्तल, अजय मित्तल उर्फ ठाकुर, समेत सभी सर्राफा व्यापारी और संगठन के लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *