नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया।
रिपोर्टर
प्रदीप पाण्डेय
बदायूं

बदायूं कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
घटना 17 सितंबर की रात की है। आरोप है कि गांव निवासी पियूष कुमार ने किशोरी को घर से पास की पशुशाला में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसी दौरान जब किशोरी के परिजन पहुंचे तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और फरार हो गया।
मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की और शुक्रवार को आरोपी को ग्राम सिलहरी मोड़ स्थित यात्री शेड के पास से दबोच लिया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी वेदपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह, कांस्टेबल मोहित कुमार और धर्मवीर शामिल रहे।
