*हरेन्द्र प्रताप सिंह बिजुआ खीरी। लखीमपुर खीरी के बिजुआ विकासखंड की ग्राम पंचायत मटैहिया में लगने वाले मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। मेले की शुरुआत से पहले दुकानों की नपाई और साफ-सफाई का काम जोरों पर है। कुछ दुकानदार अपनी दुकानें लगाने के लिए मेला स्थल पर पहुंच चुके हैं।यह मेला 27 सितंबर से शुरू होगा। इस बार मेले में एक विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विजेता को 5100 रुपये की नकद धनराशि और एक आकर्षक इनाम दिया जाएगा।मेला शुरू होने में कम समय बचा है, इसलिए बड़ी संख्या में मजदूर साफ-सफाई के काम में लगे हुए हैं। बारिश के कारण मेला स्थल पर कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है। ग्राम प्रधान सतीश कुमार मौर्य, अजय गुप्ता और राजीव गुप्ता तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं।मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी करेंगे। ग्राम प्रधान सतीश कुमार मौर्य ने बताया कि अधिकांश तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शेष बचे कार्यों को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

