हरेन्द्र प्रताप सिंह बिजुआ खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड बिजुआ के अंतर्गत बस्तौली गांव की नहर पुलिया से प्रतापपुर तक जाने वाली प्रमुख सड़क इन दिनों बेहद जर्जर हालत में पहुंच गयी है। सड़क पर जगह-जगह बने एक से डेढ़ फीट गहरे व चौड़े गड्ढों ने राहगीरों और वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी है. सड़क की स्थिति ऐसी हो गयी है कि इस पर चलना किसी जोखिम से कम नहीं। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, जर्जर सड़क पर गड्ढे इतने बड़े और गहरे हो चुके हैं कि बारिश के मौसम में वे पानी से भरकर तालाब जैसे दिखायी देते हैं। इससे बाइक, साइकिल और पैदल चलने वालों को सबसे अधिक परेशानी होती है. कई बार राहगीर गिरकर घायल हो चुके हैं। ग्रामीण अरेन्द्र सिंह,आसानी प्रसाद,तेजीराम, रामलाल,रामसागर,भाईलाल, बृजलाल,डल्लाराम आदि ने बताया कि यह समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed