अधिकारियों के साथ सुनी फरियादियों की शिकायतेंखैर: मिशन शक्ति फेज पांच के तहत शनिवार को लोंगश्री इंटर कालेज अर्राना के स्कूल से करीब 20 छात्राओं का एक दल कोतवाली पहुंचा। थाना समाधान दिवस में मौजूद सीओ वरूण कुमार सिंह और कोतवाल दुष्यंत तिवारी ने छात्राओं को कोतवाली परिसर, कार्यालय, रिकार्डरूम और कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कराकर पुलिस की कार्य प्रणाली समझाई। इस दौरान अधिकारियों ने कक्षा 12वीं की छात्रा वर्षा शर्मा को एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी बनाया। मुख्य महिला दारोगा निशू चौधरी व महिला सिपाही खुशबू, कोमल, पूनम ने पुलिस के काम करने के तरीके बताए और यह भी समझाया कि कैसे वह खुद पुलिस में शामिल होकर देश सेवा कर सकती हैं। सीओ वरूण कुमार सिंह ने महिला अधिकार व योजनाओं और आपातकालीन नंबरों के बारे में जानकारी दी। गांव सहरोई निवासी छात्रा वर्षा को एक दिन के लिए प्रभारी निरीक्षक बनाया गया और उसने समाधान दिवस में अधिकारियों के साथ शिकायतों की सुनवाई करने का तरीका सीखा। इंस्पेक्टर दुष्यंत तिवारी ने उसकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि वर्षा गांव की अन्य बेटियों के लिये प्रेरणा है। उन्होंने ग्रामीणों से बेटियों की शिक्षा में सहयोग की अपील की। और कहा कि शिक्षित बेटियां ही उज्जवल भविष्य की आधार हैं। इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर अनुज शर्मा,दारोगा ललित शर्मा,नवीन कुमार,संजीव कुमार सहित आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजकुमार अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *