जेल में वह हर दिन पूजा-पाठ करती है श्रीरामचरितमानस का पाठ और हर मंगलवार सुंदरकांड सुनती है जन्माष्टमी और नवरात्रि का व्रत रख रही हैरविवार28 सितंबर 2025 02.02AMMD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर मुस्कान की मां कविता रस्तोगी बताती हैं- घर में मुस्कान ने कभी पूजा-पाठ नहीं किया अब मैं सुन रही हूं कि वो जेल में बहुत धार्मिक हो गई है वह अचानक सात्विक कैसे हो गई जबकि वह नास्तिक थी यह सब उसका दिखावा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed