रिपोर्टर , विश्वनाथ वर्मा
ठेकेदार की मनमानी से किया जा रहा है सड़क निर्माण कार्य
फतेहाबाद, थाना निबोहरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव नेहरे का पुरा में शाहवेद,रामपुर मार्ग से प्रेमसिंह के घर तक बनी सड़क पर डामर का कार्य किया जा रहा है जिसमें सरकारी मानकों के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है pwd ठेकेदार ओमवीर सिंह अपनी मनमानी से कार्य को कर रहा हैं पता चलने पर ग्रामीणों ने ठेकेदार से कहा कि कार्य को सरकारी मानकों के आधार पर किया जाए तो ठेकेदार ओमवीर ने धमकी दी कि हम ऐसा ही काम करेंगे आप हमारे ऊपर कोई अधिकारी नहीं हैं जो करना हो वो कर सकते है PWD विभाग में मेरी अच्छी सेटिंग है दिनांक 01/10/2025 को रात 9.30 तक कार्य किया गया सरकारी मेठ की निगरानी में कार्य कराया गया



