MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना के गांव चंधेडी में चौपड़ (छत) गिरने से हुई मौत
रविदास मंदिर के बराबर में गांव के लोगों ने एक चौपड़ तैयार किया था इसमें गरीब लोगों की शादी या छोटे-मोटे प्रोग्राम या शाम को बैठ जाने के लिए मीटिंग के लिए ये चंद कट्ठाकर धर्मशाला का निर्माण कराया था जिसपर छत का निर्माण 8 महीने पहले पक्का लेटर गिराया गया था लेकिन मकान निर्माण कार्य मटेरियल सही न लगने की कमी के कारण छत गिर गई जिसमें एक व्यक्ति के तुरंत ही मौत हो गई जिसका नाम देशवीर सन ऑफ पुरानसिंह बताया जा रहा है तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम ने पहुंचकर तुरंत संज्ञान लिया वह मृत्यु शरीर में है अन्य दो आदमियों को भी निकाल और वहां पर भैंस बदी हुई थी उसको भी पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम ने लेटर के नीचे से बाहर निकाल
मृत्यु देशवीर को पोस्टमार्टम के लिए जिला चीरघर भेजा गया

