मथुरा उत्तर प्रदेश रिपोर्ट शुभम सोनी

मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई। यह घटना माइलस्टोन 138 पर हुई, जब आगरा से नोएडा की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार कैंटर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें बुरी तरह फंस गया। सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद कटर से कैंटर का दरवाजा काटकर चालक को बाहर निकाला गया।गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल एंबुलेंस से आगरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बलदेव थाना प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान ने चालक की मौत की पुष्टि की।मृतक की पहचान फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र के इंदुमई निवासी सुखवीर सिंह पुत्र मेहताब सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में नियमानुसार परिजनों को सौंप दिया।हादसे में कैंटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे खंदौली टोल की क्रेन की मदद से एक्सप्रेसवे से हटवाया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों से प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed