*अपडेट आज मैगलगंज…!****कस्बा चौकी प्रभारी बनी सिदरा मेराज अहमद कुरैसी**कोतवाल रविन्द्र पांडेय ने दिया चार्ज*मैगलगंज-खीरी ! कोतवाली परिसर में आज मिशन शक्ति अभियान के तहत श्रीपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा श्रेया शुक्ला ने एक दिवस की कोतवाल की जिम्मेदारी संभाली वही कस्बा चौकी प्रभारी बनी सिदरा ।इस अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर जोर देते हुए बताया गया कि नारी सशक्तिकरण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम मिश्रा सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


