शशांक शेखर त्रिपाठी ने कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज द्वारा आपत्तिजनक और भ्रामक बयानों की कड़ी निंदा की।

वाराणसी भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक एवं अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज द्वारा RSS एवं भाजपा के विरुद्ध किए गए आपत्तिजनक और भ्रामक बयानों की कड़ी निंदा की है।2 अक्टूबर 2025 को डॉ. उदित राज ने अपने सत्यापित सोशल मीडिया अकाउंट से RSS को आतंकवादी संगठन बताते हुए साथ ही केन्द्र सरकार, भारतीय सेना और प्रधानमंत्री के खिलाफ भी ग़लत और अपमानजनक टिप्पणियाँ कीं। यह बयान समाज में अशांति और वैमनस्यता को जन्म देने वाला है। शशांक शेखर त्रिपाठी ने मानवाधिकार आयोग और उत्तर प्रदेश पुलिस से मांग की है कि ऐसे गंभीर मामलों में जल्द से जल्द FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 353, 354 और 356 के तहत उचित कानूनी कारवाई की पुख्ता आवश्यकता बताई है।यह आवश्यक है कि देश की कानून व्यवस्था और सामाजिक शांति को नुकसान पहुंचाने वालों पर तत्काल उचित कार्यवाही किया जाए।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed