ब्रेकिंग न्यूज
एम डी न्यूज़
रिपोर्टर , विश्वनाथ वर्मा राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी
टूंडला/फिरोजाबाद, क्षेत्र में भारतीय भाईचारा महासंघ का कार्यकर्ता सम्मेलन 5 अक्टूबर 2025 समय 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक स्थान माता सीयर देवी कोर्ट कसौदी फिरोजाबाद होगा,,
महासंघ प्रमुख माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष होतम भैया करेंगे सभा को संबोधित वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे माननीय बाबा बालक दास,,


वहीं क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित किसानों से भी महासंघ प्रमुख मुलाकात करेंगे मुलाक़ात और मुआवजा को लेकर आगे की रणनीति बनाकर उच्चाधिकारी गणो से भी अगले हप्ते में करेंगे मुलाक़ात,,
वही महासंघ प्रमुख भारतीय भाईचारा महासंघ के महासदस्यता अभियान की व गांव चलो,, भाईचारा लाओ अभियान की करेंगे शुरुआत,,,
वहीं महासंघ प्रमुख कार्यकर्त्ताओ को देंगे संगठन को मजबूत करने के दिशा निर्देश जिसमें बूथ कमेटी, सेक्टर कमेटी, ब्लॉक कमेटी, विधानसभा कमेटी, जिला कमेटी, मंडल कमेटी, प्रांतीय कमेटियों, प्रादेशिक कमेटियों समस्त शहर कमेटियों व समस्त फ्रंटल कमेटियों में भी होगा बड़ा फेर बदल जिसमें जिम्मेदारी सहित सदयस्ता की अलग अलग जिम्मेदारियों सहित होंगे प्रभारी,,
